कौशल ओलम्पिक 2021 हेतु पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। देश भर के प्रतियोगी विश्व कौशल प्रतियोगिता के तहत विभिन्न कौशल में प्रतिस्पर्धा करेंगे। भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश के इच्छुक कौशल प्रतियोगियों को ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा जिसकी अंतिम तिथि 28 फरवरी, 2021 है। प्रतियोगिता सम्बंधित समस्त जानकारी https://worldskillsindia.co.in/ पर उपलब्ध है।
उक्त के क्रम में समस्त मण्डलीय संयुक्त निदेशकों को निर्देशित किया जाता है कि अपने-अपने मण्डल के न्यूनतम 1000 कौशल प्रतियोगियों को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु अंतिम तिथि से पूर्व पोर्टल पर पंजीकरण कराते हुए उसकी सूचना प्रतियोगियों की सूची सहित निदेशालय को दिनांक 01-03-2021 तक अवश्य प्राप्त कराना सुनिश्चित करें।
Registration Link : https://worldskillsindia.co.in/worldskill/world/
Last Date : 28-02-2021
Rate This Article
Thanks for reading: विश्व कौशल प्रतियोगिता एवं इंडिया स्किल्स 2021 के सम्बन्ध में दिशा निर्देश :, Sorry, my English is bad:)